खरखर

खरखर के अर्थ :

खरखर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दिल में कोई बात न छुपाते हुए साफ़-साफ़ कहनेवाला

खरखर के अंगिका अर्थ

खर-खर

विशेषण

  • रूखापन, खुरदरा, खरखर की

विशेषण

  • खुरखुर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूखा, रूखड़ा

खरखर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • साफ (व्यक्ति), निर्लेप; जो लगाव की बात न करे

खरखर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • दो टूक, सही-सही, पर्याप्त पकी हुई

खरखर के मगही अर्थ

विशेषण

  • करारा, कुरकुरा; सेंकने से कड़ा

खरखर के मैथिली अर्थ

  • रूक्ष, ऊँच-नीच तलबाला; विप चिक्कन
  • rough, rugged.

खरखर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा