kharo.nch meaning in garhwali
खरोंच के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर पर किसी नुकीली वस्तु से लगने वाली रगड़, ऐसी रगड़ से पैदा निशान
Noun, Feminine
- scratch, a mark of scratching.
खरोंच के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- scratch, bruise
खरोंच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नख आदि लगने या और किसी प्रकार छिलने का हलका चिह्न, खराश
- पतौर नामक भोज्य पदार्थ जो अरुई आदि के पत्तों को पीठी या बेसन में लपेटकर तलने से बनता है, रिकवँच
-
किसी सतह पर खुरच जाने के कारण बना गड्ढा या चिन्ह
उदाहरण
. बच्चे ने नई मेज पर चाकू से खरोंच लगा दिया । -
शरीर के चमड़े का छिल जाने का चिह्न
उदाहरण
. वह खरोंच पर मलहम लगा रहा है । - किसी चीज़ के रगड़ जाने से या छिलने से बनने वाला चिह्न या निशान, ख़राश, किसी बड़ी चीज की रगड़ से शरीर में होने वाली क्षति, नख अथवा अन्य किसी नुकीली वस्तु से छिलने से पड़ा हुआ दाग़ या चिह्न
- कुछ विशिष्ट पत्तों को बेसन में लपेट कर तैयार किया हुआ पकौड़ा
- किसी बड़ी चीज की रगड़ से शरीर में होनेवाला क्षत
खरोंच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखरोंच के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छिल जाने या रगड़ जाने का चिन्ह
खरोंच के अवधी अर्थ
खरोच, खरोचा, खरौंच
संज्ञा
- नोचने या छिलने का चिह्न
खरोंच के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर के किसी अंग के छिलने अथवा रगड़ लग जाने से होने वाला छोटा या मामूली घाव
खरोंच के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नख या नुकीली वस्तु से छिलने के कारण पड़ा हुआ दाग या चिह्न
खरोंच के बुंदेली अर्थ
खरोल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छिलने का चिन्ह, खुरसट, खराश, खुरचने से बनी रेखा
खरोंच के ब्रज अर्थ
खरोंट, खरौट
पुल्लिंग
-
खराश , खाल के छिल जाने का चिह्न
उदाहरण
. कुच में लगी खरोट।
सकर्मक क्रिया
- खुरचना , छीलना
अन्य भारतीय भाषाओं में खरोंच के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
झरीट - ਝਰੀਟ
गुजराती अर्थ :
उझरडो - ઉઝરડો
उर्दू अर्थ :
खरोंच - کھرونچ
ख़राश - خراش
कोंकणी अर्थ :
झरको
खरोंच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा