kharvaT meaning in hindi

खर्वट

खर्वट के अर्थ :

खर्वट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ के ऊपर बसा हुआ गाँव
  • वह गाँव जो चार सौ गाँवो के बीच बसा हो
  • दो सौ गाँवों के मध्य का प्रमुख ग्राम
  • नदी के किनारे बसा हुआ कस्बा और गाँवनुमा बस्ती

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ के दो टुकड़ों से बना हुआ एक तिकोना औज़ार जिसमें रेती जाने वाली वस्तु को फँसाकर उसे रेतते हैं

खर्वट के मगही अर्थ

खरवट

हिंदी ; संज्ञा

  • एक शस्य रोग, बगुली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा