खसखस

खसखस के अर्थ :

खसखस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पोस्ते का दाना

    विशेष
    . यह आकार में सरसों के बराबर और सफेद रंग का होता है । वैद्यक में इसे कफनाशक और मादक माना है और इसके अधिक सेवन से पुरुषत्व की हानि बतलाई गई है ।

खसखस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खसखस के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, ध्वन्यात्मक

  • खाने में 'खसखस' करने का स्वाद; जीभ में 'खसरखसर' (दे०) लगने का भाव

खसखस के कन्नौजी अर्थ

खस खस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाने में खस खस करने का स्वाद, जीभ में खसर खसर लगने का भाव

खसखस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास जिसकी जड़ों से गर्मी से बचने के लिये टट्टी या कूलर की चटाई बनती है

Noun, Feminine

  • the aromatic fibrous root of the grass which is used for making door-screens. Vetiveria zizanioides.

खसखस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोस्ता का दाना, रेतीली भूमि खाकसदानों

खसखस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पोस्ता का दाना

खसखस के मगही अर्थ

विशेषण

  • रुखड़ा, भुरभुरा; सूखा-सा

खसखस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. खस, 2. खससे बनाओल अंतर

Noun

  • scent of खस।

खसखस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अफीम के दाने, एक प्रकार की सुगन्धित घास की जड़ या गाँठ जिससे इत्र निकाला जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा