खट

खट के अर्थ :

खट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छह अवगुण (काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मात्सर्य )

    उदाहरण
    . बिसुधि समुझि खटखोटे ठगिया सरबस लेत छुड़ाय।


सकर्मक क्रिया

  • खटना, अधिक मेहनत करना

    उदाहरण
    . ब्रज मैं तिहारी कला नैकु खटिहै नहीं ।

खट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • sound produced by the impact of one object on another, sound of knocking, rap

खट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो चीजों के परस्पर टकराने या किसी कड़ी चीज के टूटने से उत्पन्न शब्द
  • किसी चीज़ के गिरने या टूटने से उत्पन्न ध्वनि या शब्द
  • ठोकने-पीटने से पैदा होने वाली आवाज़
  • धातु या लकड़ी की ठोस चीज़ों के टकराने से उत्पन्न ध्वनि
  • धातु या लकड़ी की ठोस चीज़ों के टकराने से उत्पन्न ध्वनि, दो वस्तुओं के टकराने अथवा एक वस्तु को दूसरी वस्तु से मारने पर होनेवाला शब्द, ठोकने-पीटने से पैदा होने वाली आवाज़, किसी चीज़ के गिरने या टूटने से उत्पन्न ध्वनि या शब्द

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाट शब्द का समास में व्यवहृत रूप, जैसे—खटमल, खटवारी, छपरखट आदि

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कफ, बलगम
  • अंधा कूआँ
  • घूसा, मुक्का
  • एक प्रकार की सुगंधित घास
  • कुल्हाड़ी
  • हल
  • षाडव जाति का एक राग

    विशेष
    . यह दीपक राग का पुत्र माना जाता है । इसके गाने का समय प्रातः काल एक दंड से पाँच दंड तक है । इसमें मध्य स्वर वादी होता है । कोई कोई इसे आसावरी, ललित टोडी, भैरवी आदि रागिनियों से उत्पन्न संकर राग मानते हैं ।

  • षट् , छह की संख्या

    उदाहरण
    . खट सरदार नमीठ खडग्गे । . येक बार रहस्युँ खट मास ।

  • छोटा कुल्हाड़ा
  • थूकने या खाँसने के समय मुँह से निकलने वाला गाढ़ा लसदार पदार्थ

खट से संबंधित मुहावरे

खट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो पदार्थों के टकराने का शब्द

खट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो ठोस वस्तुओं के टकराने से उत्पन्न ध्वनि

Noun, Feminine

  • sound produced by striking of two objects.

खट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टूटने, टकराने या ठोकने पीटने का शब्द

खट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दो वस्तुओं के टकराने के शब्द; कड़ी वस्तु के गिरने या टूटने की आवाज; यौगिक शब्दों में खाट का लघुरूप यथा खट-पारु; (षट) छ: की संख्या

खट के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • ओ ध्वनि जेहन काठ पर चोट देने होइछ

Onomatopoeia

  • clattering sound.

खट के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जल्दी, शीघ्रता, त्वरित, उसी समय, उसी वक्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा