khaT-khaT meaning in kumaoni
खटखट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रुक-रुककर किसी वस्तु पर पड़ने वाली चोट से उत्पन्न शब्द
- झंझट
- झगड़ा
खटखट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- rapping, rap-trap
- knocking
- broil, quarrel
खटखट के हिंदी अर्थ
खट-खट
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दो वस्तुओं के बराबर टकराते रहने से होने वाला शब्द जो प्रायः कर्णकटु हो, ठोकने-पीटने का शब्द, 'खट-खट' शब्द
उदाहरण
. अब खट-खट करना बंद भी करोगे या नहीं। -
झंझट, झमेला
उदाहरण
. इस काम में बड़ी खट-खट है, यह हमसे न होगा। -
लड़ाई, झगड़ा
उदाहरण
. रात दिन की खट-खट बुरी होती है।
क्रिया-विशेषण
-
खट-खट शब्द करते हुए, खट-खट शब्द के साथ
उदाहरण
. जुलाहे का करघा खट-खट चल रहा है।
खटखट के अंगिका अर्थ
क्रिया
- दो पदार्थों को टकराकर शब्द उत्पन्न करना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झंझट, उलझन
- झगड़ा
खटखट के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समाज में स्थान, रोब, मान
खटखट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दो वस्तुओं के बराबर टकराते रहने से होने वाला शब्द जो प्रायः कर्णकटु हो
उदाहरण
. खटखट तेगा बोलइ छपका छपक छपक तलवार (आ०) - झंझट, झमेला
- आपस में होने वाली कहा-सुनी और लड़ाई-झगड़ा
खटखट के बघेली अर्थ
खट्ट-खट्ट
संज्ञा, पुल्लिंग
- खट-खट की आवाज़
- जल्दी-जल्दी बिना रुके हुए
खटखट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ठोकने-पीटने का शब्द
- झंझट, झमेला
- लड़ाई, झगड़ा
खटखट के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
झंझट
उदाहरण
. जा कारन खटखट कर, ताको भावत छाक।
खटखट के मगही अर्थ
खट-खट
संज्ञा
- ठोकने पीटने अथवा कड़ी वस्तु के टकराने, गिरने या फटने का शब्द, 'खट-खट' शब्द
- झंझट
- झगड़ा, रगड़ा
विशेषण
- थोड़ा कम, छोटा
खटखट के मैथिली अर्थ
ध्वन्यनुकरण
- किसी कठोर वस्तु के बार-बार टकराने पर होने वाली ध्वनि, कटु ध्वनि
- तकरार का शोर
Onomatopoeia
- knocking.clattering sound
- wrangling noise
खटखट के मालवी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- किच-किच, माथापच्ची
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा