खटाई

खटाई के अर्थ :

खटाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • खट्टापन, कच्चे आम का सूखा टुकड़ा

खटाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a powder prepared from dried up (raw) mango parings [used as spice]
  • sourness, tartness

खटाई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई खट्टी चीज़, खट्टापन , अम्लता , तुरशी

    उदाहरण
    . आम, इमली, नीबू आदि की खटाई बनती है ।

  • वह वस्तु जिसका स्वाद खट्ठा हो , जैसे, आम, इमली आदि

    विशेष
    . सोनारों को जब चीज बनाने को दी जाती है, तब तकाजा करने पर वे कभी कभी कह देते हैं कि वह अभी खटाई में पड़ी है ।

  • (लाक्षणिक-अर्थ) किसी काम में आने वाली रुकावट

खटाई से संबंधित मुहावरे

  • खटाई देना

    गहने आदि को साफ़ करने के लिए खटाई में रखना

  • खटाई में डालना

    ऐसी युक्ति या बहाना करना जिससे कोई काम बहुत दिनों तक व्यर्थ लटका रह जाए, झमेले में डालना, दुविधा में डालना, कुछ निर्णय न करना

  • खटाई में पड़ना

    पूर्णरूप से सफल न होना या पतन होना, दुविधा में पड़ना, अनिश्चित दशा में होना

खटाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खटाई

खटाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खट्टी वस्तु. 2. कच्चे आम, इमली आदि से बना अचार

खटाई के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खट्टे, अम्लीय स्वाद की चटनी; उलझन

Noun, Feminine

  • sourness, any thing sour; perplexity.

खटाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खट्टेपन का गुण, कोई भी खट्टी वस्तु जिसे भोजन के साथ खाया जा सके

खटाई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कच्चे आम का सुखाया गूदा; खट्टी चीज; चना आदि के पौधे का क्षार- अंश; खट्टापन, तुर्शी; (खटना) खटने या अधिक श्रम का काम, खटनी

अन्य भारतीय भाषाओं में खटाई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खट्टा - ਖੱਟਾ

खटिआई - ਖਟਿਆਈ

खटाई - ਖਟਾਈ

गुजराती अर्थ :

खटाई - ખટાઈ

खाटापणुं - ખાટાપણું

खाटी वस्तु - ખાટી વસ્તુ

उर्दू अर्थ :

खटाई - کھٹائی

कोंकणी अर्थ :

आंबटेवप

आंबट वस्तू

खटाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा