खटाल

खटाल के अर्थ :

खटाल के हिंदी अर्थ

बंगला ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्र की ऊँची लहर जो पूर्णिमा के दिन उठती है, ज्वार

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान या घेरा जहाँ गाय-भैंस आदि रखी जाती हैं

खटाल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोरघर, जहाँ दुधारु मवेशियों को झुंड में रखा जाता है और दूध का व्यवसाय किया जाता है;

    उदाहरण
    . खटाल से दूध ले आव।

Noun, Masculine

  • cattleyard, ranch house.

खटाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मवेशियों के खिलाने, बाँधने का बथान; भैंस, गाय दूहने और दूध की बिक्री का स्थान

खटाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्तराल, दूक बीच खाली जगह

Noun

  • vacant space in between.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा