खटकना

खटकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खटकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • 'खट' 'खट' शब्द होना , खचख— टाहट होना , जैसे, किवाड़ खटकना
  • शरीर में किसी काँटे आदि के गड़ने या कंकरी, तिनका आदि बाहरी चीजों के आ पड़ने के कारण रह रहकर पीड़ा होना , जैसे,—पैर में काँटा खटकना या आँखों में सुरमा खटकना
  • बुरा मालूम होना , खलना , जैसे—तुम्हारा यहाँ रहना सब को खटकना है , दे॰ 'आँख' में खटकना
  • विरक्त होना , उचटना , हटना , जैसे,—अब तो हमारा जी यहाँ से खटक गया
  • डरना , भय करना , जैसे, —वह यहाँ आते हुए खटकते हैं
  • परस्पर झगड़ा होना , आपस में लड़ाई होना , जैसे,—आजकल दोनों भाइयों में खटक गई है
  • किसी प्रकार के अनिष्ट या अपकार का अनुमान होना , अनिष्ट की भावना या आशंका होना , जैसे,—हमें यह बात उसी समय खटकी थी; पर कुछ सोचकर हम चुप रह गए
  • अनुपयुक्त जान पड़ना , ठीक न जान पड़ना , जैसे,—यह शब्द कुछ खटकता है, बदल दो

सकर्मक क्रिया

  • 'खटकना'

    उदाहरण
    . खटक्कै खटं सो विहू सूर वारे ।

खटकना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • चुभना, गड़ना,

    उदाहरण
    . उदा. खटक रये मायके के छैल करेजे में।

  • झगड़ा होना, खलना, पीड़ा होना, संदेह होना, चिन्ता होना, खटखट होना

अन्य भारतीय भाषाओं में खटकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खटकणा - ਖਟਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

खटखट अवाज थवो - ખટખટ અવાજ થવો

खूंचवुं - ખૂંચવું

उर्दू अर्थ :

खटकना - کھٹکنا

खलना - کھلنا

कोंकणी अर्थ :

खणखणप

खटकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा