khaTmal meaning in angika
खटमल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक चिपटा कीड़ा जो खाट इत्यादि में उत्पन्न होता है
खटमल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bed-bug
खटमल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मटमैले उन्नबी रग का एक प्रसिद्ध कीड़ा जो गरमी में मैली खाटों, कुरसियों और विस्तरों आदि में उत्पन्न होता है, खटकीड़ा, उड़स
विशेष
. यह अपने डंक द्वारा मनुष्य के शरीर से रक्त चूसता है। यह आकार में प्राय: उरद के दाने के बराबर होता है और इसके अंडे बहुत छोटे-छोटे और सफे़द होते हैं। अंडे से निकलने के प्राय: तीन मास बाद यह पूरे आकार का होता है। इसे छूने से बहुत बुरी दुर्गंंध निकलती है। बहुत अधिक गरमी या सरदी में यह मर जाता है।
खटमल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखटमल के अवधी अर्थ
- देखिए : 'खटकीरा'
खटमल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खटिया, चौकी, तखत आदि में रहने वाला गहरे लाल रंग का कीड़ा जो मनुष्य के शरीर का ख़ून अपने पैने डंक द्वारा चूसता है
खटमल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रक्त चूसने वाला कृमि विशेष, चारपाई या पलंग में रहने वाला मटमैले रंग का कीट
Noun, Masculine
- a bed bug.
खटमल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाट में पड़ने वाला एक कीड़ा, खटकीड़ा
खटमल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाट में पैदा होने वाला कीड़ा विशेष, खटकीड़ा
खटमल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा