ख़तमी

ख़तमी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़तमी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुलखैरू की जाति का एक पौधा जो दवा बनाने का काम आता है

    विशेष
    . यह कश्मीर और पश्चिम हिमालय में होता है। इसमें नीले, लाल, बैंगनी आदि कई रंगों के फूल होते हैं, पर सफे़द फूल की ख़तमी सबसे अच्छी समझी जाती है। इसकी पत्तियाँ पीसकर लोग फोड़े पर लगाते हैं और इसके बीज और जड़ का व्यवहार औषधियों में होता है। इसके बीज को तख़्म ख़तमी और जड़ को रेश ख़तमी कहते हैं।

ख़तमी के मैथिली अर्थ

खतमी

विशेषण

  • अंतिम

Adjective

  • last

ख़तमी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा