खटोला

खटोला के अर्थ :

खटोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारपाई से छोटी खाट. (विशेष कर बच्चों के लिए)

खटोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small cot (meant for children)

खटोला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चे के लेटने की छोटे आकार की खाट, छोटी चारपाई

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन देश का नाम जो बुंदेलखंड़ के अंतर्गत था, यहाँ भीलों की बस्ती अधिक थी, वर्तमान सागर, दमोह आदि ज़िले उसी के अंतर्गत हैं

    उदाहरण
    . पूछो जहाँ कुंड़ औ गोला। तजि बायें अँधियार खटोला।

खटोला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खटोला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खटोला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों की छोटी खाट

खटोला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी खाट, (स्त्री. खटोली) पालना, सं.स्त्री. बुन्देली की एक उपबोली जो म.प्र. के छतरपुर, दमोह, पन्ना आदि जिलों में बोली जाती है

खटोला के ब्रज अर्थ

खटोलना

पुल्लिंग

  • दे० 'खाट'

    उदाहरण
    . घुनौ बाँस जुत बुनी खटोला ।

खटोला के मगही अर्थ

  • छोटी खाट या चारपाई

खटोला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोला

Noun

  • litter.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा