खटपट

खटपट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - खटपटी

खटपट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनबन, मनोमालिन्य

    उदाहरण
    . काट कर कटकट विकट सुभट भट कासों खटपट जाति कही।

खटपट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • wrangling, squabbling, estrangement

खटपट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनबन, लड़ाई-झगड़ा, वैर-विरोध

    उदाहरण
    . उन दोनों में न जाने क्यों खटपट हो गई है। . अंग बचाय उछरि पग धरैं। झपटहिं गदा गदा सों लरैं। खटपट चोट गदा फट—कारी। लागन शब्द कोलाहल भारी।

  • झमेला, आल-जाल, झंझट, बखेड़ा

    उदाहरण
    . ठाकुर कहत कोऊ हरि हरिदास जे वे तिनकौं न व्यापैं जे दुनी के खटपट हैं।

  • आपस की फूट, द्वेष

    उदाहरण
    . आपस में खटपट अच्छी बात नहीं है।

  • ऊहापोह, संशय

    उदाहरण
    . जो मन की खटपट मिटै, चटपट दरसन होय।

  • दो कड़ी वस्तुओं के आपस में टकराने से उत्पन्न होने वाला शब्द

    उदाहरण
    . मुझे बहुत दूर से खटपट सुनाई दे रही थी।

खटपट के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनबन, मन-मुटाव

खटपट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो कड़ी वस्तुओं के आपस में टकराने का शब्द
  • दो पक्षों में होने वाली सामान्य अनबन या वैर-विरोध
  • आपस में होने वाली फूट

खटपट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ाई-झगड़ा

खटपट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनबन, दुर्भावना, वैमनस्य, मन-मुटाव

Noun, Feminine

  • discord, wrangling, quarrel, tiff

खटपट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनबन, झगड़ा

खटपट के बुंदेली अर्थ

खटपट.

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झगड़ा, अनबन, वैमनस्य

खटपट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनबन, झगड़ा

    उदाहरण
    . मरद आ मेहरारू में परसों से खटपट चल रहल बिया।

Noun, Feminine

  • bickering, altercation, quarrel, dispute.

खटपट के मगही अर्थ

खट-पट

संज्ञा

  • अनबन, वैमनस्य
  • टंटा, बखेड़ा, कलह

खटपट के मैथिली अर्थ

खट-पट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वैमनस्य, झगड़ा

Noun, Feminine

  • strife, wrangling

खटपट के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ाई-झगड़ा, राड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा