खट्टा

खट्टा के अर्थ :

  • अथवा - खुट्टा

खट्टा के गढ़वाली अर्थ

  • पैर, पांव

  • legs, feet.

खट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sour, tart

खट्टा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • कच्चे आम, इमली आदि के स्वाद का , तुर्श , अम्ल

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीबू की जाति का ए क बहुत छोटा फल जिसे गलगल भी कहते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलंग, चारपाई
  • एक प्रकार का तृण

खट्टा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खट्टा से संबंधित मुहावरे

खट्टा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खट्टापन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुखा आचार, या आचार

खट्टा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • खट्टा

खट्टा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें खटास हो, अम्ल

खट्टा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अम्ल

खट्टा के ब्रज अर्थ

खटो

विशेषण

  • खटास लिए हुए

खट्टा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • खट्टे स्वाद की वस्तु, खटाई

खट्टा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अमत, अम्ल

Noun

  • sour.

अन्य भारतीय भाषाओं में खट्टा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खट्टा - ਖੱਟਾ

गुजराती अर्थ :

खाटुं - ખાટું

उर्दू अर्थ :

खट्टा - کھٹا

कोंकणी अर्थ :

आंबट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा