खवा

खवा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंधा , भुजमूल

    उदाहरण
    . खए लगि बाह उसारि उसारि । भए इतउत्त जबै रिस धारि । . माधव जी आवनहार भये । अचल उड़त मन होत गहगहो फर . कच समेटि कर भुज फलटि खए सीस पट टारि । काको मन बाँधे न यह जूरो बाँधनिहारि ।

खवा से संबंधित मुहावरे

खवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the end of the shoulder (farther from the neck), the root of the arm

खवा के ब्रज अर्थ

खवहा, खबा

पुल्लिंग

  • कंधा , भुजमूल

सकर्मक क्रिया

  • खिलाना

    उदाहरण
    . दिय अंजन अधरान कत दृगनि खवाए पान ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा