खवाई

खवाई के अर्थ :

खवाई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाने की क्रिया

    उदाहरण
    . आज सुबह से ही खवाई हो रही है।

  • वह धन आदि जो भोजन करने के पुस्कार में दिया जाय, भोजन करने के निमित्त दिया गया धन

    विशेष
    . विवाह आदि के अवसर पर वर या वरपक्ष के लोगों को जलपान के समय कहीं-कहीं नेग देने का नियम है।

    उदाहरण
    . कलेवा खवाई।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाव का वह गड्ढा जिसमें मस्तूल खड़ा किया जाता है

खवाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाने की क्रिया, व्यवस्था, सुविधा आदि

खवाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाने की क्रिया या भाव

खवाई के कुमाउँनी अर्थ

  • मधुमेह में होने वाला पाँवों और पिण्डलियों का मीठा दर्द

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-खराइ, 2.खिलाई, थकान से उपजा मीठा दर्द

खवाई के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • खाने की क्रिया, खाने का ढंग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा