ख़्याल

ख़्याल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़्याल के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत

    उदाहरण
    . गाए जाने की गति के विचार से ख़याल तीन प्रकार के (विलंबित, मध्य और द्रुत) होते हैं ।

  • अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
  • वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
  • अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
  • किसी को उपेक्षित न करने का भाव
  • मन में उत्पन्न होनेवाली बात
  • वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
  • किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति

ख़्याल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़्याल के कन्नौजी अर्थ

खयाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्यान, चिंता
  • कल्पना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा