खेह

खेह के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - खेहु

खेह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • राख , भस्म

    उदाहरण
    . देह जाय पुनि खेह ह ।

  • धूल

    उदाहरण
    . गज सिर अजहुँ डारत खेह ।

  • मिट्टी

    उदाहरण
    . भई देह जो खेह करम-बस ।

खेह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ash, dirt and dust

खेह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल-मिट्टी, राख , खाक

    उदाहरण
    . कीन्हेसि आगिनि पवन जल खेहा । कीन्हेसि बहुतै रंग उरेहा । . दादू क्योंकर पाइये उन चरनन की खेह ।

खेह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खेह से संबंधित मुहावरे

  • खेह खान

    धूल फाँकना , मिट्टी छानना , झख मारना , व्यर्थ समय खोना , नष्ट जाना

खेह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूल, बारीक चूर्ण;

    उदाहरण
    . बर चलत तो खेह उडिआहीं (लोकोक्ति)।

Noun, Masculine

  • dust.

खेह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धूल, राख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा