khelnaa meaning in hindi

खेलना

  • स्रोत - संस्कृत

खेलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फुरती से उछलना-कूदना; क्रीड़ा करना
  • केवल चित्त की उमंग से अथवा मन बहलाने या व्यायाम के लिये इधर उधर उछलना, कुदना, दौड़ना आदि , जैसे,—लड़के बाहर खेल रहे हैं
  • हिस्सा लेना; शामिल होना
  • कामक्रीड़ा करना , बिहार करना
  • साहस या चतुराई से कोई कार्य करना; दाँव लगाना
  • {ला-अ.} किसी के प्रति अनुचित आचरण या व्यवहार करना
  • भुत प्रेत के प्रभाव से सिर और हाथ पैर आदि हिलाना , अभुआना
  • चुनौती देना; मैदान में आना
  • दुर हो जाना , चले जाना
  • विचरना , चलना , बढ़ना

    उदाहरण
    . भयो रजायसु आगे खेलहि । गढ़ तर छाँड़ि अंत होइ मेलहि ।


सकर्मक क्रिया

  • पत्तों में लकड़ी की तीलियाँ लगाकर पत्तल या दोना बनाना
  • ऐसी क्रिया करना जो केवल मनबहलाव या व्य़ायाम आदि के लिये की जाती है और जिसमें कभी कभी हार जीत का भी विचार किया जाता है जैसे,—गेंद खलना; जुआ खेलना, ताश खेलना इत्यादि
  • पान के बीड़े में तिनका गोदना
  • किसी वस्तु को लेकर अपना जी बहलाना , किसी वस्तु को मनोरंजन के लिये हिलाना डुलाना आदि , जैसे,—खिलौना खेलना , जैसे—कागज यहाँ न छोड़ा, नहीं तो लड़के खेल डालेंगे
  • खील लगाना
  • नाटक या स्वाँग रचना , अभिनय करना , जैसे,—यह नाटक कल खेला जायगा

खेलना से संबंधित मुहावरे

  • खुल खेलना

    खुल्लमखुल्ला कोई ऐसा काम करना जिसके करने में लोगों को लज्जा आती हो, सबकी जान में कोई बुरा काम करना

  • खेलना खाना

    आनंद से दिन बिताना, निश्चित होकर चैन से दिन काटना

  • खेली खाई

    पुरुष समागत से जानकारी

  • जान पर खेलना

    अपने जीने की बाज़ी लगाना, अपने प्राण भय में डालना, ऐसा काम करना जिसमें मृत्यु का भय हो

अन्य भारतीय भाषाओं में खेलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खेडणा - ਖੇਡਣਾ

गुजराती अर्थ :

रमवुं - રમવું

उर्दू अर्थ :

खेलना - کھیلنا

कोंकणी अर्थ :

व्यायाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा