खीला

खीला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खीला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँटा, मेख, कील

    उदाहरण
    . दादू खीला गाडि का निहचल थिर न रहाइ । दादू पग नहिं साँच के भरमइ दह दिसि जाइ ।

खीला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा कॉटा या कीला, घाव का वह मवाद जो कॉर्ट के जैसा रहता है और अंतिम में निकलता है

खीला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा सा कील, मशीन के पुर्जे

खीला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कीली, कीलें, सिटकनी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा