खींचा-तानी

खींचा-तानी के अर्थ :

खींचा-तानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खींचा-खींची, नोंक-झोंक
  • किसी तरह खींच-खाँचकर अर्थ लगाना

खींचा-तानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • manipulation, tussel and tugging
  • twisting and distorting, far-fetching

खींचा-तानी के हिंदी अर्थ

खींचातानी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को प्राप्त करने के लिए विभिन्न पक्षों द्वारा उसे अपनी ओर खींचने की क्रिया, देखिए : 'खींचतान'
  • आपाधापी, धक्का-मुक्की
  • कशमकश
  • कहासुनी, तकरार
  • ज़बरदस्ती
  • किसी वस्तु को पाने के लिए बराबर के दलों में होने वाला कड़ा संघर्ष

खींचा-तानी के अंगिका अर्थ

खींचातानी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उलट-पुलट
  • मारपीट करना, घसीटना

खींचा-तानी के गढ़वाली अर्थ

खींचा-ताणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खींचतान

Noun, Feminine

  • pulling and tugging, competition, exerting in opposite direction; manipulation.

खींचा-तानी के बुंदेली अर्थ

खींचातानी, खेंचातानी

  • खींचतान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपनी-अपनी स्वार्थ सिद्धि की दृष्टि के कारण मत भिन्नता की स्थिति

खींचा-तानी के मगही अर्थ

  • परस्पर का संघर्ष, एक दूसरे के विरूद्ध की गई चेष्टा; अपनी ओर करने की कोशिश; कशमकश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा