khii.nchnaa meaning in hindi
खींचना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु को इस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान पर करना कि वह गति के समय अपने आधार से लगी रहे , घसीटना , जैसे— (क) चारपाई इधर खींच लाओ , (ख) घडे में हाथ डालकर उस चीज को खींच लो
- किसी कोश, थैले आदि में से किसी वस्तु को बाहर निकालना , जैसे, — म्यान से तलवार खींचना
- किसी ऐसी वस्तु को छोर या बीच से पकडकर अपनी ओर बढाना जिसका दूसरा छोर दूसरी ओर अथवा नीचे या ऊपर हो , ऐंचना , जैसे, पंखे या खिड़की की डोरी खींचना , कुएँ से पानी खींचना , जैसे—रस्सी को बहुत मत खींचो, टूट जायगी
- आकर्षित करना , बलपूर्वक किसी और और ले जाना , किसी ओर बढाना , किसी ओर प्रवृत्त करना
- सोखना , चूसना , जैसे — (क) मैदा बहुत घी खींचता है , (ख) अभी सोखता रख दो सब स्याही खींच ले
- भभके से अकँ, शराब आदि टपकाना , अर्क चुआना
- किसी वस्तु के गुण या तत्व को निकाल लेना , जैसे — इस कपडे ने फूल की सारी सुगंध खींच ली
- कलम फेरकर लकीर आदि डालना लिखना , चित्रित करना , जैसे— तसबिर खिंचना
- रोंक रखना , जैसे— जितना वाजबी देना है, उसमें से भी वह कुछ खींच रखना चाहता है
- माल की चलान लेना , व्यापार का माल मँगाना , जेसे— आजकल कलकत्ता बहुत अनाज खींच रहा है
- तानने की क्रिया या भाव
-
अनुमान से ज्यादा लगना
उदाहरण
. यह काम बहुत पैसा खींच रहा है । -
कैमरे से फोटो लेना
उदाहरण
. रुपेन्द्र बहुत बढ़िया फोटो खींचता है । -
किसी व्यक्ति या वस्तु का प्रभाव या गुण निकाल देना
उदाहरण
. सपेरे ने बच्चे के शरीर से साँप का ज़हर खींचा । -
किसी विषय, वस्तु आदि का इस तरह लिखित या कथित वर्णन करना जिससे उसकी तस्वीर आँखों के सामने उभर आए
उदाहरण
. सूरदास ने भ्रमर गीत में वियोगिनी गोपियों का बहुत सुन्दर चित्र खींचा है । -
कोष, थैले आदि में से किसी वस्तु को जल्दी से या झटके के साथ बाहर निकालना
उदाहरण
. राजा ने म्यान से तलवार खींची । -
बलपूर्वक अपनी तरफ़ लाना
उदाहरण
. बच्चे डाली में बँधी रस्सी को खींच रहे हैं । -
लकीरों से आकार या रूप बनाना
उदाहरण
. वह घर का नक्शा खींच रहा है । - कुएँ, पात्र आदि से पानी या किसी तरल पदार्थ को बाहर लाना या करना
- किसी वस्तु को उसकी पूरी लम्बाई या चौड़ाई तक बढ़ाकर ले जाना
- किसी वस्तु, व्यक्ति आदि को किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के द्वारा अपनी शक्ति या प्रेरणा से अपने पास लाना
- जल या नमी आदि चूसना
- किसी वस्तु को बलपूर्वक अपनी ओर लाना; तानना; कसना
- किसी को अपने साथ लेते हुए आगे बढ़ना
- किसी कोष, थैले आदि से कोई वस्तु बाहर निकालना
- आकर्षित करना; बलपूर्वक किसी वस्तु को किसी अन्य दिशा या तरफ़ ले जाना
- किसी ओर प्रवृत्त करना
- सोखना; चूसना
- भभके से अर्क तैयार करना
- किसी को अपने साथ लेते हुए आगे बढ़ना, जैसे-घोड़ा गाड़ी खींचता है
- किसी वस्तु को बलपूर्वक अपनी ओर लाना, जैसे-हवा में से पतंग या कुएँ में से बाल्टी खींचना
खींचना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखींचना के बुंदेली अर्थ
सकर्मक क्रिया
- घसीटना, आकर्षित करना, तस्वीर उतारना
अन्य भारतीय भाषाओं में खींचना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खिच्चणा - ਖਿਚੱਣਾ
गुजराती अर्थ :
खेंचवुं - ખેંચવું
जोरथी बहार काढवुं - જોરથી બહાર કાઢવું
कोई पण चीजनो अर्क काढवो - કોઈ પણ ચીજનો અર્ક કાઢવો
उर्दू अर्थ :
खींचना - کھینچنا
कोंकणी अर्थ :
वोडप
खेंचप
अर्क-काडप
खींचना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा