khiir meaning in angika
खीर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध में पकाई गई चावल
खीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a sweetened preparation of rice and milk boiled together
- a typical sweet Indian dish
खीर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दूध में चावल, दलिया, रवा आदि पकाकर बनाया हुआ मिष्ठान्न
विशेष
. लोग प्राय: तीखुर, घीया (लौआ) या इसी प्रकार के और पदार्थ भी दूध में पकाते हैं, जिसे खीर कहते हैं।उदाहरण
. रमा को खीर बहुत पसंद है।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दूध
उदाहरण
. खीर खडानन को मद केशव सो पल में करि पान लियोई। . भरत बिनय सुनि सबहि प्रसंसी। खीर नीर बिबरन गति हँसी।
खीर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखीर से संबंधित मुहावरे
खीर के कन्नौजी अर्थ
खीरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध में पका हुआ चावल
खीर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध और चावल का पकाना, खीर, खिरखाज भी प्रयुक्त क्षीर, दूध में पकायी सूजी, लौकी, मखाना आदि
खीर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध में पकाये गये चावल का मीठा पकवान
Noun, Masculine
- a sweet dish made of rice, milk and sugar.
खीर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दूध चीनी में पकाया गया चावल
खीर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध, शक्कर और चावल से बनाये जाने वाला खाद्य पदार्थ
खीर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दुध और चावल से बनाया गया एक स्वादिष्ट व्यंजन ; क्षीर , दूध
उदाहरण
. खीर सों चीर खरोई रह्यो ।
खीर के मगही अर्थ
संज्ञा
- (क्षीर), दूध में पकाया चावल अथवा अन्य खाद्य पदार्थ; घोंघे के सफेद छोटे-छोटे अंडों का गोलक
खीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दूधमे सन्हल भात
Noun
- rice cooked in milk.
खीर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दूध में चावल डालकर पकाया गया खाद्य पदार्थ, क्षीर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा