खीरा

खीरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खीरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सोहाँसI

Noun

  • a cucumber.

खीरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cucumber

खीरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरसात में होने वाला ककड़ी की जाति का एक फल

    विशेष
    . यह कुछ मोटा और एक बालिश्त तक लंबा होता है । इसकी तरकारी भी बनती है; परंतु अधिकतर लोग इसे नमक मिर्च के साथ कच्चा ही खाते हैं । इसके बीज दवा के काम में आते हैं । फल तथा बीजों कि तासीर ठंढी है ।

    उदाहरण
    . किसान खेत के खीरे पर किटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर रहा है।

खीरा से संबंधित मुहावरे

खीरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ककड़ी की जाति का एक

खीरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध फल

खीरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ककड़ी की जाति की एक लता और उसका फल

खीरा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ककड़ी की प्रजाति का एक फल

Noun, Masculine

  • cucumber.

खीरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौसमी फल, एक ककड़ी विशेष

खीरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ककड़ी की जाति का एक फल

खीरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ककड़ी जो अन्दर पीली होती है, जिसमें बीज बड़े होते है आकार में भी बड़ा होता है

खीरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ककड़ो की जाति का एक फल

    उदाहरण
    . खारिक दाख खोपरा खीरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा