khiis meaning in bagheli
खीस के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दाँत के मसूड़े, दुरूपयोग, नष्ट उजाड़ होना
खीस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- grinning
खीस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- नष्ट , बरबाद , — सती मरनु सुनि संमुगन, लगे करन मख खीस , —मानस, १ ,
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अप्रसन्नता, नाराजगी
- क्रोध, रोष, गुस्सा
- 'खिसिआना' का भाव, लज्जा, शरम, क्रि॰ प्र॰—मिटाना
- खीजने का भाव या वह क्रोध जो मन-ही-मन रहे
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ओंठ से बाहर निकले हुए दाँत
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाय का वह दूध जो ब्याने के पीछे सात दिन तक निकलता है, पेउस
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाल की ब्याई हुई गाय या भैंस का दूध जो कुछ पीला होता है
खीस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखीस से संबंधित मुहावरे
खीस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिढ, खिसकना, गुस्सा
खीस के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खिसियाने का भाव. 2. लज्जा. 3. खीझ. 4. खिसियाकर या दीनता दिखाते हुए दाँत बाहर कर देना. 5. ऐसी हँसी जिसमें दाँत दिख जायें
खीस के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लजाने का भाव, दीनता दिखाते हुए, दाँत बहर कर देना
खीस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेखा, लकीर; नयी ब्यायी गाय-भैस का पहला दूध
- खीझ, उकताहट
Noun, Feminine
- a line, a straight line; the milk of newly calved cow or buffalo.
- dispiritedness, boredom.
खीस के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- क्रोध
खीस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी के दाँत जो बाहर निकले रहते है
खीस के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
पशुओं के लंबे तथा नुकीले दाँत
उदाहरण
. करकति दिग्गजों की खीस । - लज्जा, खिसियाने का भाव ; दांत निकाल कर लाचारी प्रदर्शित करने की एक मुद्रा
स्त्रीलिंग
- नई ब्याही हुई गाय-भैंस का शुरू का दूध, जो पीने योग्य नहीं होता, पेवसी
स्त्रीलिंग
- हानि ; कमी; घाटा
विशेषण
-
नष्ट , चौपट
उदाहरण
. खाने खाने खलन के खेरे भए खीस है ।
खीस के मगही अर्थ
संज्ञा
- चिढ़, कुढ़न; रिस, रोष; ग्लानि, लज्जा, शर्म
खीस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- क्रोध, द्वेष
Noun
- anger, malice.
खीस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा