खिल

खिल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खिल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाजा, लैया, लावा, खील, ख्वि-चने और खींल

खिल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊसर धरती, रेतीली भूमि
  • रिक्त स्थान, खाली जगह
  • परिशिष्ट
  • संकलन
  • शून्यता, खालोपन
  • शेष भाग, शेषांश, ब्रह्मा
  • बिष्णु

खिल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • घाव का बहुत कड़ा पीव

क्रिया

  • हसना, फैलाना

खिल के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • विकसित होना , कली से फूल बनना ; प्रसन्न होना

    उदाहरण
    . कहत नटत रीझत खिझत, मिलत खिलत लजियात ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा