खिलाफ

खिलाफ के अर्थ :

खिलाफ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विरुद्ध प्रतिकूल

Adjective

  • against, opposed to.

खिलाफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • against, opposed
  • adversely disposed

खिलाफ के हिंदी अर्थ

ख़िलाफ़

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेत्र, बेंत का वृक्ष

विशेषण

  • जो प्रकृति, प्रवृत्ति, स्थिति आदि के विचार से किसी के मुक़ाबले में या दूसरे पक्ष में हो, जो अनुकूल या हित साधन में सहायक न हो, जो किसी व्यक्ति, मत या विचार का विरोधी हो, विरुद्ध, विपरीत, उलटा

    उदाहरण
    . परिस्थिति अपने ख़िलाफ़ होते देख वह उठकर चला गया।

  • जो अनुकूल या हित साधन में सहायक न हो
  • अन्यथा
  • (बात) जो किसी बात, वस्तु या सिद्धांत से मेल न खाती हो, विपरीत
  • (व्यक्ति) जो किसी मत, विचार, व्यक्ति आदि का विरोध करता हो

खिलाफ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खिलाफ के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • विरुद्ध

खिलाफ के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • विरूद्ध, प्रतिकूल, दूसरी ओर

खिलाफ के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • विरुद्ध, प्रतिकूल, उल्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा