खिल्लि

खिल्लि के अर्थ :

खिल्लि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी हंसी की बात जिससे किसी को नीचा देखना पड़े, हँसी

Noun, Feminine

  • fun, a joke, making fun of, mocking.

खिल्लि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • derision, making fun, ridiculing

खिल्लि के हिंदी अर्थ

खिल्ली

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कहीं ठोंकने या गाड़ने के लिए लोहे या काठ की मेख, कील, छोटा महीन धातु का काँटा
  • पान का बीड़ा, गिलौरी
  • हँसने-हँसाने के लिए की जाने वाली हास्यास्पद बात, हँसी, हास्य, दिल्लगी, मज़ाक, क्रि॰ प्र॰—उडाना, —करना

खिल्लि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खिल्लि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खिल्लि के अंगिका अर्थ

खिल्ली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हॅसी, ठिठोली, पान का बीड़ा

खिल्लि के अवधी अर्थ

खिल्ली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसी

खिल्लि के बज्जिका अर्थ

खिल्ली

संज्ञा

  • पान का बीडा. गिलौरी

खिल्लि के बुंदेली अर्थ

खिल्ली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खील,

खिल्लि के मगही अर्थ

खिल्ली

अरबी ; संज्ञा

  • पान का बीड़ा; गिलौरी, (हि. खिलना) हँसी, दिलग्गी, मजाक

खिल्लि के मैथिली अर्थ

खिल्ली

संज्ञा

  • पानक लगाओल बीड़ा
  • बड़दक दुद्धा दाँत

Noun

  • wad of betel leaf prepared ready for chewing.
  • milk teeth of calf.

खिल्लि के मालवी अर्थ

खिल्ली

विशेषण

  • हँसी ठठ्ठा, दिल्लगी, मजाक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा