खिन

खिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • gloomy, glum, depressed
  • sad

खिन के हिंदी अर्थ

खण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षण , लमहा

    उदाहरण
    . एकै खिन खिन साँझ पावैं पद साहिबी को एक खिन खिन माह होत लटपट हैं ।

  • 'क्षण'

    उदाहरण
    . खण एक एक चूप भै रहइगारी गाडू दे तत्व ही ।


विशेषण

  • क्षीण, खिन्न, दुर्बल

    उदाहरण
    . उष्णकाल अरु देह खिन, मगपंथी, तन ऊख । चातक बतिया ना रुचीं अन जल सीचें रूख ।

  • जिसकी आशा हत या नष्ट हो गयी हो
  • जिसका चित्त दुखी होकर किसी बात से हट गया हो
  • जो प्रसन्न न हो
  • जिसे दुख या कष्ट पहुँचा हो
  • दुखी
  • उदास; चिंतित
  • क्षुब्ध
  • (व्यक्ति) जो चिंता, थकावट आदि के कारण कुछ उदास तथा कुछ विकल हो
  • अप्रसन्न, असंतुष्ट

खिन से संबंधित मुहावरे

खिन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नागफनी प्रजाति का पेड़ जिसकी लकड़ी बड़ी कमजोर होती है और जिसमें से सफेद तरल पदार्थ निकलता है, कैक्टस

खिन के ब्रज अर्थ

खिनौ

पुल्लिंग

  • क्षण

    उदाहरण
    . सँड़सी भई लुहार की, खिन पानी खिन आगि ।

खिन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • क्षण, पल

खिन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • खिन्न, उदास, दुखी

Adjective

  • vexed, sad.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा