KHiyaanat meaning in kannauji
खयानत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अमानत रखी हुई चीज़ या रक़म को दबा देना अथवा चुरा लेना, ग़बन
खयानत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- defalcation, perfidy, breach of trust
खयानत के हिंदी अर्थ
ख़ियानत, ख़यानत
अरबी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ृअमानत या धरोहर के रूप में रखी वस्तु को हड़प लेना या चुरा लेना, बुरी नीयत से किसी दूसरे की संपत्ति का ग़बन कर लेना, धरोहर रखी हुई वस्तु न देना अथवा कम देना, ग़बन
- चोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचार
- विश्वासघात
खयानत के अवधी अर्थ
- दूसरे की वस्तु हड़प लेने की क्रिया
खयानत के कुमाउँनी अर्थ
ख्यानत
संज्ञा, पुल्लिंग
- धरोहर का अपहरण, हानि, नुक़सान
खयानत के गढ़वाली अर्थ
ख्यानत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अमानत रखी हुई चीज़ या रक़म को दबा देना अथवा ग़बन कर देना
Noun, Feminine
- breach of trust, embezzlement, perfidy, treachery
खयानत के बुंदेली अर्थ
ख्यानत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ग़बन
खयानत के मगही अर्थ
खेआनत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धरोहर या बंधक को पूरा या अंशत: पचा जाना
- बेईमानी, ईमान की कमी, चोरी,
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा