खोखला

खोखला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खोखला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hollow

खोखला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके अंदर का भाग ख़ाली हो, जिसके भीतरी भाग में कुछ न हो, सारहीन, पोला

    उदाहरण
    . खोखले ग्रंथों के अध्ययन से कुछ लाभ नहीं होगा।

  • सार रहित या जिसमें कोई काम की बात या वस्तु न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़ाली स्थान, पोली जगह
  • बड़ा छेद, रंध्र

    उदाहरण
    . पेड़ के खोखले भाग में बैठा सर्प फुफकार रहा था।

खोखला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खोखला के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • पोला, छूछा, ख़ाली

खोखला के मगही अर्थ

अन्य भारतीय भाषाओं में खोखला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पोला - ਪੋਲਾ

खोखला - ਖੋਖਲਾ

गुजराती अर्थ :

खोखलुं - ખોખલું

पोलुं - પોલું

अर्थ विनानुं - અર્થ વિનાનું

उर्दू अर्थ :

खोखला - کھوکھلا

कोंकणी अर्थ :

पोकळ

पोको

निसार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा