खोलना

खोलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खोलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के मिले या जुड़े हुए भागों को एक दूसरे से इस प्रकार अलग करना कि उसके अंदर या उसके पार तकआना, जाना, टटोलना, देखना आदि हो सके , छिपाने या रोकनेवाली वस्तु को हटाना , अवरोध या आवरण का दूर करना , जैसे—किवाड़ खोलना
  • ऐसी वस्तु को हटाना या इधर उधर करना जो किसी दूसरी चीज को छाए या घेरे हो
  • दरार करना , छेद करना , शिगाफ करना , जैसे,—फोड़े का मुँह खोलना
  • बाँधने या जोड़नेवाली वस्तु को अलग करना , बंधन तोड़ना , जैसे,—टाँका खोलना गाँठ खोलना, बेड़ी खोलना
  • किसी बँधी हुई वस्तु को मुक्त करना , जैसे,—धोती खोलना
  • किसी क्रम को चलाना या जारी करना , जैसे,—तनखाह खोलना
  • ऐसी वस्तुओं का तैयार करना जो दूर तक रेखा के रूप में चली गई हो और जिनपर किसी वस्तु का आना जाना हो , जैसे,—सड़क खोलना, नहर खोलना
  • कोई ऐसा नया कार्य आरंभ करना जिसका लगाव सर्वसाधारण या बहुत से लोगों के साथ हों , जैसे,—कारखाना खोलना, पाठशाला खोलना, दूकान खोलना ९
  • किसी कारखाने, दूकान, दफ्तर आदि का दैनिक कार्य आरंभ करना , जैसे,— वह नित्य बड़े तड़के दूकान खोलता है
  • किसी ऐसी सवारी को चला देना, जिसपर बहुत आदमी एक साथ बैठ सकें , जैसे,—नाव खोलना
  • किसी गुप्त या गुढ़ बात को प्रकट या स्पष्ट कर देना , जैसे,—आप के पूछते ही वे सब खोल देंगे
  • किसी को अपने मन की बात कहने के लिये उद्यत करना , जैसे,—हमने उसे खोलना चाहा, पर वह नहीं खुला

खोलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खोलना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ढक्कन हटाना, छेद करना

अन्य भारतीय भाषाओं में खोलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खोल्हणा - ਖੋਲ੍ਹਣਾ

गुजराती अर्थ :

खोलवुं - ખોલવું

छोडवुं - છોડવું

घडी करेली चीज ने फेलावती - ઘડી કરેલી ચીજ ને ફેલાવતી

उर्दू अर्थ :

खोलना - کھولنا

कोंकणी अर्थ :

उघडप

सोडप

उस्तप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा