खोमचा

खोमचा के अर्थ :

खोमचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाने-पीने के सामान की, दुकान जो सिर पर रखकर यहाँ-वहाँ ले जायी जाती है

खोमचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी या बाँस आदि का बना एक डमरूनुमा उपकरण जिस पर परात आदि रखकर वस्तुएँ बेंचते हैं

    उदाहरण
    . खोमचावाला सिर पर सामान व हाथ में खोमचा लिए गली-गली में फेरी दे रहा था ।

  • बड़ी परात या थाल जिसमें रखकर फेरीवाले मिठाई आदि बेचते हैं

खोमचा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खोमचा के कन्नौजी अर्थ

  • सरकंडे या बाँस की तीलियों से बना हुआ मोढ़े की तरह का स्टैण्ड जिस पर थाल आदि रखकर सामान बेंचा जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा