खोर

खोर के अर्थ :

खोर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक बार कड़ाह में (ईख का) गुड़ तैयार होने की मात्रा; कोर-कसर कमी, त्रुटि; पतली गली, कूचा, कोलाकोली; खोरा; रमकोरवा

खोर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बस्तियों की तंग गली, सँकरी गली, कूचा

    उदाहरण
    . हमने राजमहल में एक खोर से होकर प्रवेश किया।

  • पशुओं को चारा खिलाने के लिए बनाई जाने वाली सीमेंट या पत्थर की नाँद
  • घास डालना या सानी करने की जगह
  • नटखट

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बबूल की जाति का एक ऊँचा सुंदर पेड़

    विशेष
    . यह रेगिस्तानों में होता है। इसकी लकड़ी पीलापन लिए सफेद, भारी और सख्त होती है और साफ करने पर खूब चिकनी हो जाती है। यह खेती के औज़ार बनाने के काम आती है। इसे खन, साहीकाँटा और बनरीठा भी कहते हैं।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नहाने की क्रिया, नहाना, स्नान

खोर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खोर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० ख्वर, खोपड़ि, भाग्य, सिर; स्वः स्वर्, शीर्ष, शिर

खोर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास्ता-ढर्रा, सँकरा मार्ग,

    उदाहरण
    . स्त्रीलिंग खोरि।

खोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिलाफ, खोखला, दोहर, दोष, क्षौर, संकरी गली

खोर के ब्रज अर्थ

  • लँगड़ा-लला

  • वृक्ष की लकड़ी के सड़ जाने से हुआ छेद

पुल्लिंग

  • संकीर्ण मार्ग , गली, कुंचा

    उदाहरण
    . सिसु तो पुकार द्वार में भरतार खोरन माँहि ।

  • चौपायों की नाद

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • नहान , स्नान ; दोष , बुराई

    उदाहरण
    . उ. परखइया को खोर का, घर को खोटो दाम ।

  • नहाना, स्नान करना

    उदाहरण
    . धनि ये सर, सरिता जहं खोरत ।


  • किसी वस्तु का ऊपरो आवरण ; कीडों का समय-समय पर बदलने वाला ऊपरी चाम ; गिलाफ; मोटी चादर

खोर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुरगा-घर
  • अनाजक ढेर
  • दूध महबाक मटका

Noun

  • chicken house.
  • heap of food grain.
  • earthen churning vessel.

खोर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कवेलू या खपरेल का पिसा हुआ आटा, सिर पर लगाने का बुरका, कृषि यन्त्र में लगी मिट्टी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा