khujlaanaa meaning in hindi

खुजलाना

खुजलाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खुजलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • खटमल, मच्छर आदि के काटने के कारण या यों ही किसी अंग में सुरसुराहट मालूम होने पर नाखून आदि से उसे रगड़ना, खुजली मिटाने के लिए अँगुली आदि को अंग पर फेरना, सहलाना

    उदाहरण
    . वह सिर खुजला रहा है। . घमौरी से परेशान व्यक्ति अपनी पीठ खुजला रहा है। . हिरन सीगों से एक-दूसरे को खुजला रहे हैं।


अकर्मक क्रिया

  • किसी अंग में सुरसुरी या खुजली मालूम होना

    उदाहरण
    . दो दिन से न नहाने के कारण मेरा शरीर खुजला रहा है। . हमारे हाथ खुजला रहे हैं।

खुजलाना से संबंधित मुहावरे

खुजलाना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • खुजली मिटाने के लिए नख आदि को शरीर पर फेरना, सहलाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा