खुलासा

खुलासा के अर्थ :

  • अथवा - खुलासो

खुलासा के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • सार, निचोड़
  • स्पष्ट, खुलकर साफ साफ

खुलासा के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो बात स्पष्ट होने से रह गई हो, उसे इस प्रकार स्पष्ट करने की क्रिया कि औरों का भ्रम दूर हो जाए
  • निष्कर्ष; सार; निचोड़; संक्षेप
  • सारांश, संक्षेप
  • किसी पूरे तथ्य, पदार्थ, कथन आदि के सब तत्वों आदि का मुख्य आशय

हिंदी ; विशेषण

  • खुला हुआ
  • जो साफ समझ में आए
  • अवरोधरहित, बिना रूकावट का, जैसे — खुलासा दस्त होना
  • खुला हुआ
  • साफ साफ, स्पष्ट
  • विस्तीर्ण, विस्तृत
  • संक्षिप्त, सारांशरूप, जैसे - खुलासा हाल

खुलासा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खुलासा के अवधी अर्थ

खुलासाँ

विशेषण

  • साफ़, स्पष्ट

खुलासा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्पष्टीकरण किसी बात या लेख का व्याख्यायित अर्थ

खुलासा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • संक्षेप, सारांश, विवरण

खुलासा के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • साफ-साफ

Adverb

  • openly, clearly.

खुलासा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्पष्टीकरण, स्पष्ट वि. खुला हुआ, अबरोध रहित, साफ।

खुलासा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा