ख़ुमार

ख़ुमार के अर्थ :

ख़ुमार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • hang-over (of a drink)
  • slight intoxication
  • drowsiness (resulting from inadequate sleep etc.)
  • also ख़ुमारी (nf)

ख़ुमार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'खुमारी'
  • धन, विद्या, प्रभुत्व (अधिकार) आदि का घमंड
  • वह मानसिक अवस्था जो शराब, भाँग आदि मादक पदार्थों के सेवन से होती है
  • भाँग, शराब आदि का नशा उतरने के समय या उतर जाने के बाद की वह स्थिति जिसमें शरीर आलस्य से भरा होता है, आँखें चढ़ी होती हैं, गला सूख रहा होता है तथा तबीयत कुछ बेचैन सी रहती है
  • रातभर जागने से या बहुत अधिक थके रहने के कारण लगनेवाली सुस्ती या थकावट
  • मदहोशी; नशा; (हैंगओवर)
  • शरीर में नशे की थकावट
  • कच्ची नींद में उठने पर आँखों और सिर का भारीपन
  • वह शिथिलता जो रात भर जागने से होती है
  • आध्यात्मिक या ईश्वरीय प्रेम का नशा या मद

ख़ुमार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़ुमार के अवधी अर्थ

खुमार, खुमारी

संज्ञा

  • अंतिम प्रभाव (नशे का)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा