ख़ुमारी

ख़ुमारी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़ुमारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मद , नशा

    उदाहरण
    . जब जान्यो ब्रजदेव सुरारी । उतर गई तब गर्ब खुमारी ।

  • वह दशा जो नशा उतरने के समय होती है और जिसमें कुछ हल्की थकावट मालूम होती है

    उदाहरण
    . ध्रुव प्रहलाद विभीषण माते, माती शिव की नारी । सुगुण ब्रह्म माते बृंदाबन, अजँहु न छूटि खुमारी ।

  • रातभर जागने से या बहुत अधिक थके रहने के कारण लगने वाली सुस्ती या थकावट

ख़ुमारी के अवधी अर्थ

खुमारी

  • अंतिम प्रभाव (नशे का)

ख़ुमारी के बुंदेली अर्थ

खुमारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नशा जो थोड़ा सा बाकी रह गया हो नींद के बाद की वह दशा जिसमें व्यक्ति पूर्णत: सामान्य नहीं होता

ख़ुमारी के मालवी अर्थ

खुमारी

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नशे के बाद की स्थिति,मदमाती, स्वाद, रस, लज्जत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा