khur meaning in bundeli
खुर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाय, भैंस आदि के पैरों का नीचे का कठोर भाग
खुर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सींगवाले चोपायों के पैर की कड़ी टाप जो बीच से फटी होती है , गाय, भैल आदि सींगवाले चौपायों के पैर का निचला छोर, जो खड़े होने पर पृथ्वी पर पड़ता है , सुम , टाप
- चारपाई या चौको के पाए का निचला छोर जो पृथ्वी से लगा रहता है
- नख नामक गंध द्रव्य
- छुरा , उस्तरा , (को॰)
खुर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखुर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएखुर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौपायों के पैर की कड़ी टाप जो दो भागों में होती है, खटिया का पौवा
खुर के कन्नौजी अर्थ
खुरु
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुम, नख, जानवरों के पैर का सबसे निचला हिस्सा
खुर के कुमाउँनी अर्थ
- खुभ-जानवरों के पाँव का नख, जानवरों के खुरा या खुरपका रोग
खुर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओं के नख
Noun, Masculine
- hoof.
खुर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
चौपायों का फटा हुआ सुम
उदाहरण
. गोधन की खुर रेनु सराही। - चारपाई या चौकी के पाये का निचला छोर छी० ३७/
खुर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- सींग वाले चौपायों के पैर के अंत का हड्डी वाला भाग जो दो भागों में फटा होता है
- पशुओं के पैरों तले कुचला जाकर नष्ट फसल, दे. 'धंगा', लीपी-पोती जमीन या स्थान जिसे पशुओं या आदमी द्वारा धाँगा गया हो
- पैरों से रौंदा हुआ
- पशुओं के पैरों तले कुचला जाकर नष्ट फसल, दे. 'धंगा', लीपी-पोती जमीन या स्थान जिसे पशुओं या आदमी द्वारा धाँगा गया हो
- पैरों से रौंदा हुआ
- फसल की डंटी की दौनी, डांटी की दौनी
- दे. 'खुड़फेरा'
खुर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पशुक नह
संज्ञा
- केश कटबाक छूरा, अस्तूरा
Noun
- hoof.
Noun
- razor, knife.
खुर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सींग वाले चौपायों के पैरों की खुरी।
अन्य भारतीय भाषाओं में खुर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खुर - ਖੁਰ
गुजराती अर्थ :
खरी - ખરી
उर्दू अर्थ :
खुर - کھر
सुम - سم
कोंकणी अर्थ :
टाप
खूर
खुर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा