खुरमा

खुरमा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

खुरमा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छुहारा ; एक प्रकार की मिठाई

    उदाहरण
    . गंझा गंदी मोदक गठरी खाजा खुरमा खासे ।

खुरमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोहार

    उदाहरण
    . मेरे घर कुँ मेहमान जो आयगा । क यो शीर खुरमँ बिने खायगा ।

  • एक प्रकार का पकवान

खुरमा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • खुर्मा, एक मिठाई जिसके टुकड़े छोटे-छोटे छुहारे की भाँति काटे जाते हैं; अर०खुर्मः (छुहारा या खजूर)

    उदाहरण
    . हलवैया की बेटी बड़ी सुनरी काटति है खुरमी-खुरमा-गीत

खुरमा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटे-गुड़ से बना एक बघेली व्यंजन

खुरमा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आँटे की एक मिठाई

खुरमा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटे या बेसन के तले हुए चौकोर टुकड़े, गुटगुटे

खुरमा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा, मैदा, चीनी, घी आदि से बनी एक प्रकार की चौकोर मिठाई;

    उदाहरण
    . आज खुरमा खाइल जाई।

Noun, Masculine

  • a squarish sweetmeat made of atta, maida (all-purpose flour, sugar, ghee.

खुरमा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मिठाई या नमकीन बेसन जो आटे या बेसन को मीठा करके, उसके तिकोने टुकड़े काटकर तेल में तलकर बनाई जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा