खुरमा

खुरमा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

खुरमा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मिठाई या नमकीन बेसन जो आटे या बेसन को मीठा करके, उसके तिकोने टुकड़े काटकर तेल में तलकर बनाई जाती है।

खुरमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोहार

    उदाहरण
    . मेरे घर कुँ मेहमान जो आयगा । क यो शीर खुरमँ बिने खायगा ।

  • एक प्रकार का पकवान

खुरमा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • खुर्मा, एक मिठाई जिसके टुकड़े छोटे-छोटे छुहारे की भाँति काटे जाते हैं; अर०खुर्मः (छुहारा या खजूर)

    उदाहरण
    . हलवैया की बेटी बड़ी सुनरी काटति है खुरमी-खुरमा-गीत

खुरमा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटे-गुड़ से बना एक बघेली व्यंजन

खुरमा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आँटे की एक मिठाई

खुरमा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटे या बेसन के तले हुए चौकोर टुकड़े, गुटगुटे

खुरमा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छुहारा ; एक प्रकार की मिठाई

    उदाहरण
    . गंझा गंदी मोदक गठरी खाजा खुरमा खासे ।

खुरमा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा, मैदा, चीनी, घी आदि से बनी एक प्रकार की चौकोर मिठाई;

    उदाहरण
    . आज खुरमा खाइल जाई।

Noun, Masculine

  • a squarish sweetmeat made of atta, maida (all-purpose flour, sugar, ghee.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा