खुरजी

खुरजी के अर्थ :

खुरजी के बुंदेली अर्थ

  • घोड़े की पीठ पर लादे जाने वाला दोनों ओर लटकने वाला झोला

खुरजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a long double haversack

खुरजी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह झोला जिसमें जरूरी सामान रखकर घोड़ासवार अपनमे घोड़े पर रखता हैं, बडा थैला

खुरजी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • यात्रा का सामान रखकर ले जाने के लिये टाट या कपड़े की एक थैली

खुरजी के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • किवाड़ के डांढ़ में फँसाने की आड़ी पट्टी, दे. 'डांढ-खुरजी'
  • लदनी घोड़ा या बैल की तन्नी, खुगीर खोगीर

खुरजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पशु पर लदबाक बोरा

Noun

  • twin sack for loading on pack-animal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा