खुरखुरा

खुरखुरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खुरखुरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो चिकना न हो, जिसको छुने से हाथ में करण या रवे गड़े, जिसकी सतह बराबर न हो असमतल, नाहमवार, खुरदरा

खुरखुरा के कन्नौजी अर्थ

खुरइरो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिकना का विपरीत, जिसके ऊपरी तल पर ऐसे कण या रवा हों जो छूने से हाथ में गड़ें. 2. एक प्रकार का लोहे का बना ब्रुश जिससे घोड़े के शरीर की धूल रगड़ कर निकाली जाती है

खुरखुरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • खुरदुरा, जो चिकना न हो

खुरखुरा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खुरदरा

खुरखुरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'खुरदुरा'

खुरखुरा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • खरखर

Adjective

  • rough.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा