खुरपका

खुरपका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खुरपका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं का एक रोग

खुरपका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं का एक संक्रामक रोग

    विशेष
    . इसमें पशुओं के मुँह और खुरों में दाने निकल आते हैं। मुँह से बहुत लार बहती है, सारा बदन गरम हो जाता है, बहुत गरम साँस चलती है और पशु लंगड़ाकर चलने लगता है। यह रोग संसर्ग से बहुत जल्दी फैलता हैं।

खुरपका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय, बैल, भैंस आदि के खुर पक जाने का एक रोग

खुरपका के गढ़वाली अर्थ

खुर्या, खुर्र्या

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के खुर पकने की बीमारी

Noun, Masculine

  • foot disease of hoofed animal

खुरपका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसमें पशुओं के खुरों में घाव हो जाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा