ख़ुश्की

ख़ुश्की के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़ुश्की के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • dryness
  • drought
  • (dry) land
  • dandruff

ख़ुश्की के हिंदी अर्थ

ख़ुशकी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शुष्क होने की अवस्था या भाव, रुखापन, रुखाई, शुष्कता, नीरसता
  • ऐसी ज़मीन जो जल से परे हो, स्थल या भूमि (जल का विरोधी)

    उदाहरण
    . ख़ुश्की के रास्ते से जाने में दस दिन लगेंगे।

  • वह सुखा आटा जो गीले आटे की लोई या पेड़ें पर लगाया जाता है, पलेथन
  • वर्षा का अभाव, अकाल, अवर्षण, सूखा, ख़ुश्कसाली,अनावृष्टि
  • रसयुक्त, रोचक या रुचिपूर्ण न होने की अवस्था या भाव
  • रोटी बनाते समय लगाया जाने वाला पलोथन
  • शरीर की त्वचा की नमी घटना
  • देखिए : 'ख़ुश्की'

ख़ुश्की के गढ़वाली अर्थ

खुश्की

  • रूखापन, सूखापन, प्यास लगने की स्थिति, खुश्क, पानी की कमी
  • dryness, dandruff.

ख़ुश्की के मालवी अर्थ

खुश्की

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शुष्कता, नीरसता

ख़ुश्की के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा