खूब

खूब के अर्थ :

खूब के मालवी अर्थ

  • बहुत, अति, जादा, अधिक।

खूब के हिंदी अर्थ

ख़ूब

फ़ारसी ; विशेषण

  • अच्छा , भला , उमदा , उत्तम

अव्यय

  • साधुवाद, वाह, क्या, खूब, साधु

क्रिया-विशेषण

  • पुर्ण रीति से, अच्छी तरह से

खूब के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • अच्छी तरह, बहुत

खूब के गढ़वाली अर्थ

ख़ूब

विशेषण

  • अधिक, बहुत बढ़िया, उत्ज्ञाम

Adjective

  • good, excellent, plenty.

खूब के बुंदेली अर्थ

ख़ूब

क्रिया-विशेषण

  • अधिक, अतिशय

खूब के ब्रज अर्थ

ख़ूब

विशेषण

  • उत्तम , अच्छा

    उदाहरण
    . पाय है तोसो राजा खुब ।


क्रिया-विशेषण

  • अच्छा , भला , उमदा , उत्तम

खूब के मगही अर्थ

ख़ूब

विशेषण

  • अधिक, उत्तम, भला

क्रिया-विशेषण

  • अधिक मात्रा में, अच्छी तरह से

अव्यय

  • शाबास, बहुत अच्छा, धन्यधन्य

खूब के मैथिली अर्थ

ख़ूब

विशेषण

  • बहुत, प्रचुर
  • नीक, भल

Adjective

  • much.
  • good, well.

अन्य भारतीय भाषाओं में ख़ूब के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़ूब - خوب

पंजाबी अर्थ :

खूब - ਖੂਬ

गुजराती अर्थ :

खूब - ખૂબ

सारुं - સારું

सुंदर - સુંદર

घणुं - ઘણું

कोंकणी अर्थ :

खूब

बरें

उत्तम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा