ख़ूबसूरत

ख़ूबसूरत के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़ूबसूरत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी शक्ल-सूरत अच्छी हो, सुंदर, रुपवान, रूप-विशिष्ट
  • देखने में अच्छा और मन को लुभाने वाला
  • जिसकी सूरत अर्थात् आकृति अच्छी हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पुरुष जो सुंदर हो

ख़ूबसूरत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ख़ूबसूरत के अवधी अर्थ

खूबसूरत, खबसूरत

विशेषण

  • सुंदर

ख़ूबसूरत के कन्नौजी अर्थ

खूब सूरत

  • बहुत सुन्दर, रूपवान

ख़ूबसूरत के बुंदेली अर्थ

खूबसूरत

विशेषण

  • सुन्दर

ख़ूबसूरत के मालवी अर्थ

खूबसूरत

विशेषण

  • सुन्दर

अन्य भारतीय भाषाओं में ख़ूबसूरत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़ूबसूरत - خوبصورت

पंजाबी अर्थ :

खूबसूरत - ਖੂਬਸੂਰਤ

गुजराती अर्थ :

खूबसूरत - ખૂબસૂરત

कोंकणी अर्थ :

सुंदर

देखणो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा