खूँटा

खूँटा के अर्थ :

खूँटा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु या खेमे की रस्सी आदि बाँधने के लिए गड़ी लकड़ी;

    उदाहरण
    . गाय के छूटा ठोक द ।

Noun, Masculine

  • stake.

खूँटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a stake
  • peg

खूँटा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी मेख जिसको भुमि में गाड़कर उसमें किसी पशु को बाँधते हैं
  • कोई लकड़ी जो भुमि पर खड़ी गड़ी हो और जिसमें कोई वस्तु बाँधी या अटकाई जाय
  • किसी आधार में गड़ी लकड़ी आदि

    उदाहरण
    . रात के अंधेरे में वह खूँटे से टकरा गया।

  • पशु, खेमे आदि की रस्सी आदि बाँधने के लिए गड़ी मोटी, बड़ी लकड़ी आदि

    उदाहरण
    . भैंस खूँटा तोड़कर भाग गई ।

  • ज़मीन में लकड़ी आदि का लंबवत गाड़ा गया वह लंबा भाग जो ज़मीन के ऊपर भी डेढ़-दो फीट निकला रहता है तथा जिसमें पालतू जानवरों या पशुओं को बाँधा जाता है
  • वह गड़ी हुई लकड़ी जिससे नाव को किनारे पर रोककर रखने के लिए बाँध दिया जाता है

खूँटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खूँटा से संबंधित मुहावरे

खूँटा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे का मेख
  • यक खूँटी बाँस, बाँस का एक पेड़

खूँटा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या बाँस की मेख जिसे जमीन में गाड़कर जानवर बाँधे जाते हैं

खूँटा के गढ़वाली अर्थ

  • गाय-बैल आदि बांधने का कीला
  • किनारा, सिरा, छोर, भाग, भू-खण्ड, खण्ड; खूटा

  • stake, a wooden peg.
  • border, side, part, portion; peg, tent-pin, a stake.

खूँटा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु बाँधने के लिये जमीन पर गड़ा छोटा लगा

खूँटा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी मेख जिसमे रस्सी के द्वारा पशु बांधते हैं

खूँटा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी मेख जिसमें रस्सी के द्वारा पशु बांधते हैं, दीवार या जमीन पर गड़ी लकड़ी या पत्थर की खूटी

खूँटा के ब्रज अर्थ

खूटा, खूटी

पुल्लिंग

  • पशुओं की रस्सी को बाँधने के लिए धरती में गाड़ा गया पत्थर, लोहे, लकडी आदि का टुकड़ा

    उदाहरण
    . खूट गुर लोग टूट सब ही सों रसुरी ।

खूँटा के मगही अर्थ

खूंटा

हिंदी ; संज्ञा

  • पशुओं को बाँधने की मेख; ढेंकी का खंभा; जंघा; वह खंभा जिसके सहारे ढेंकी को खड़ा करते हैं; कोल्हू का सीधे खड़ा खंभा; लाउा के पिछले भाग के अंत में लगी बाँस के आर-पार की कील, गँड़मेरवा, गुल्ली; सहारा, आश्रय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा