खूँटी

खूँटी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खूँटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा या थैला आदि टाँगने के लिए दीवार में गाड़ी गई कील, छोटी मेख

    उदाहरण
    . राधिका ने चारागाह के बीचोबीच एक खूँटी गाड़कर बकरी को उसी से बाँध दिया।

  • सितार, सारंगी, खड़ाऊँ आदि में जड़ी छोटी मेख
  • नील, अरहर या ज्वार के पौधे का वह सूखा डठल जों फ़सल काट लेने पर खेत में गड़ा रह जाता है

    उदाहरण
    . मेरे पैर में अरहर की खूँटी गड़ गयी।

  • जाँते या चक्की की किल्ली
  • गुल्ली, अंटी

    उदाहरण
    . सीता कपड़े टाँगने के लिए दीवाल में खूँटी ठोंक रही है।

  • बालों के कड़े अंकुर जो मुँडने के पीछे जाते हैं या निकलते हैं

    उदाहरण
    . दाढ़ी बनाने के एक दिन बाद खूँटी दिखना शुरु हो जाती है।

  • नील की दूसरी फ़सल जो एक बार फ़सल काट लेने पर उसकी जड़ से पैदा होती है, इसे दोरेजी भी कहते हैं

    उदाहरण
    . इस बार खूँटी से भी अच्छा नील प्राप्त हुआ है।

  • सीमा, हद
  • मेख के आकार का लकड़ी आदि का वह छोटा टुकड़ा जो किसी चीज़ में किसी दूसरी चीज़ के चटकाने आदि के लिए लगा रहता है, जैसे— खड़ाऊँ की खूँटी, सितार की खूँटी
  • खूँटा का स्त्रीलिंग रूप

खूँटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खूँटी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खूँटी से संबंधित मुहावरे

खूँटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small peg
  • spike
  • stump (of a tree, etc.)
  • root of the hair
  • ear of a stringed musical instrument

खूँटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी मेख, लकड़ी की मेख जो कपड़े टाँगने के लिए दीवार में गाड़ी जाती है
  • जाँत या चक्की की किल्ली
  • अरहर, ज्वार आदि की खुत्थी जो फसल काटने के बाद खेत में रह जाती है

खूँटी के गढ़वाली अर्थ

खुंटी, खुन्टी

  • मकान की दूसरी मंजिल के आगे बना चबूतरा, मकान की सीढ़ियों के ऊपर का चबूतरा

  • झूटी, दीवाल में कपड़े आदि टाँगने की लकड़ी या लोहे की किल्ली
  • a small platform made as terrace on the first floor of a house.

  • a peg, hanger.

खूँटी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छोटी मेख

खूँटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा खूँटा, छोटी गड़ी, लकड़ी

खूँटी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्त्रादि टाँगने की कील

खूँटी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा खूँटा जो ज़मीन या दीवार में गाड़ा जाता है

Noun, Feminine

  • peg, stake.

खूँटी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा खूँटा
  • कटी फ़सल के पौधे का खेत में छूटा अंश
  • रब्बी फ़सलों की दौनी से निकला डंठल
  • ईख की फ़सल काटने के बाद जड़ से निकली दूसरी फ़सल, खूँटी ऊख
  • ऊख या अन्य पौधे की जड़ या मूल
  • कपड़ा टाँगने की कील
  • सितार के तारों को चढ़ाने, उतारने का खूँटानुमा साधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा