khuuTaa meaning in hindi

खूटा

खूटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खूटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसमें किसी प्रकार की न्यूनता या कमी हो
  • पत्थर, लकड़ी, लोहे आदि का वह टुकड़ा जो जमीन में खड़ा गाड़ा गया हो और जिसमें गाय, भैंस अथवा खेमों, नावों आदि की रस्सी बाँधी जाती हो, मुहा०-खूटा गाड़ना = (क) केंद्र निश्चित या निर्धारित करना, (ख) सीमा या हद बाँधना तुम
  • रहस्य सम्प्रदाय में मन, जिससे वृत्तियाँ बँधी रहती हैं
  • दे० ' खोटा '

खूटा के ब्रज अर्थ

  • पशुओं की रस्सी को बाँधने के लिए धरती में गाड़ा गया पत्थर, लोहे, लकडी आदि का टुकड़ा

विशेषण

  • नीरस

    उदाहरण
    . झूठी खोरी खूटा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा